पीड़ित की घटना की जानकारी लेते थानाध्यक्ष इंदिरापुरम सचिन मलिक
वैशाली, ( सर्वोदय शांतिदूत ब्यूरो ) थाना इंदिरापुरम क्षेत्र में यूपी गेट के पास फ्लाईओवर पर चढ़ते ही नोएडा की एक कंपनी के दो एचआर हैड से बाइक सवार दो बदमाशों ने पिस्टल के बल पर चार लाख कैश लूट लिया और सीआईएसएफ की ओर भाग गये।
जानकारी के अनुसार नोएडा सेक्टर 63 की जीकूब नाम की कंपनी का एचआर हैड सुनील कुमार अपने साथी मनोज के साथ प्रीत विहार दिल्ली की आईसीआईसी बैंक की एक शाखा से 4 लाख कैश निकाल कर अपनी होंडा साइन बाइक से अपनी कंपनी जा रहा था। दोपहर करीब 12.50 बजे के करीब जैसे ही वह यूपी गेट के पास फ्लाईओवर पर चढ़ा तभी वहां पहले से ही इंतजार में अपनी होंडा साइन बाइक से साथ खड़े दो सशस्त्र बदमाशों ने उन्हें पिस्टल के बल पर रोक कर चार लाख कैश वाला बैग लूट लिया और सीआईएसएफ की ओर भाग गये।
लूट की सूचना पर पहुंची थाना इंदिरापुरम पुलिस ने आसपास में लगे सीसीटीवी कैमरों खंगालना शुरू कर दिया है, लेकिन अभी तक लुटेरों का कोई पता नहीं चला है।
एक अन्य घटना में एक बाइक पर सबार दो बदमाश सेक्टर 5 वसुंधरा में पता पूछने के बहाने एक व्यक्ति के गले से सोने की चैन लूट कर ले गये।
0 comments:
Post a Comment